घर के गमले में सीखें गुड़हल का फूल उगाना, सबसे आसान विधि

23 May 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे देश में इन दिनों होम गार्डनिंग खूब की जाने लगी है

Credit: Pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घरों में खूब फल-सब्जी उगाते हैं

Credit: Pinterest

इसके अलावा घरों में मसाले और फूलों के भी पौधे खूब लगाए जाते हैं

Credit: Pinterest

अगर आप घर में गुड़हल लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: Pinterest

गुड़हल के फूल लगाने के लिए कोई खास इंतजाम की जरूरत नहीं होती है

Credit: Pinterest

सबसे पहले एक मीडियम साइज का गमला लेकर मिक्स सॉइल भर लें

Credit: Pinterest

अब इसमें गुड़हल के तने को तिरछा काटकर रोप देना है

Credit: Pinterest

रोपाई के तुरंत बाद हल्का पानी डालकर सिंचाई करें और गमले को धूप में रख दें

Credit: Pinterest

लगभग 6-8 महीने में पौधा तैयार हो जाएगा और फूल खिलने लगेगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है