अपने गमलों के लिए बनाएं जीवामृत, पौधों को मिलेगा नया जीवन

26 August 2024

Pic Credit: pinterest

लगभग हर कोई अपने गमलों के लिए बाजार से महंगा खाद खरीदता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बताएंगे कि पौधों की टॉनिक, जीवामृत कैसे बनाएं

Credit: pinterest

सबसे पहले एक बड़ा सा ड्रम लेना है और इसमें करीब 200 लीटर पानी डालें

Credit: pinterest

इस ड्रम में 10 लीटर गौमूत्र, 1 किलो बेसन और 10 किलो गाय का गोबर डालिए

Credit: pinterest

इसी ड्रम में अब 1 किलो मिट्टी के साथ थोड़ा पुराना गुड़ भी डालें और मिला दें

Credit: pinterest

इन सारी चीजों को अच्छे से मिला लें और ड्रम को 48 घंटे के लिए छाया में छोड़ दें

Credit: pinterest

करीब 48 घंटे के बाद ड्रम में सड़ चुका मिश्रण जीवामृत बन जाएगा

Credit: pinterest

अब अपने गमलों में इस जीवामृत डाल सकते हैं. इससे पौधे तमाम रोगों से बचे रहेंगे

Credit: pinterest

वहीं जीवामृत डालने से पौधे ही नहीं बल्कि मिट्टी में भी जान आ जाती है 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है