⁠सब्जी के छिलकों से घर में खाद बनाने का आसान तरीका

11 July 2025

By: KisanTak.in

होम गार्डनिंग करने वाले लोग अपने गार्डन की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं

Credit: pinterest

आप भी होम गार्डन को पूरी तरह से ऑर्गेनिक रखना चाहते हैं तो सब्जी के छिलकों की खाद का यूज करें

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि सब्जी के छिलकों से घर पर खाद कैसे बनाई जाती है

Credit: pinterest

सबसे पहले लगभग एक हफ्ते तक किचन वेस्ट को एक बाल्टी में इकट्ठा कीजिए

Credit: pinterest

एक हफ्ते बाद जब ढेर सारे छिलके हो जाएं तो इसमें गोबर का घोल मिला लें

Credit: pinterest

अब इस कंटेनर या बाल्टी को छायादार और ठंडी जगह पर रख देना चाहिए

Credit: pinterest

अब रोज एक डंडे की मदद से इसे रोजाना 5 मिनट तक उल्टा-सीधा चलाते रहें

Credit: pinterest

अगर पत्ते सूखते नजर आएं तो हल्का-हल्का पानी डालकर गीला करते रहें

Credit: pinterest

लगभग 12 दिन बाद खाद तैयार हो जाती है, आप गमले में यूज कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest