⁠गार्डन में शिमला मिर्च उगाने का सबसे आसान तरीका जानिए

15 July 2025

By: KisanTak.in

आजकल ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग में रुचि रखने लगे हैं, गमले में फल-सब्जी उगाते हैं

Credit: pinterest

आप भी किचन  गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो गार्डन में शिमला मिर्च के पौधे लगाएं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि गमले में शिमला मिर्च का पौधा लगाने का आसान तरीका क्या है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि सबसे पहले एक मीडियम साइज का गमला लीजिए और उसमें मिट्टी भरिए

Credit: pinterest

मिट्टी में रेत और कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिए गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिला लीजिए

Credit: pinterest

इसमें शिमला मिर्च के दाने या फिर नर्सरी से लाया अच्छी क्वालिटी के पौध रोप दीजिए

Credit: pinterest

इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप बराबर आती हो, शुरू में सीधी धूप से बचाएं

Credit: pinterest

पानी तभी दें जब मिट्टी सूखती नजर आए, हर 30-45 दिन में एक मुट्ठी खाद जरूर दें

Credit: pinterest

आपको बता दें कि लगभग 3 महीने में शिमला मिर्च का पौधा तैयार हो जाता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest