छत पर नींबू का पेड़ लगाने के लिए हमेशा हाइब्रिड किस्म ही चुनें
Credit: social media
इसके फिर कम से कम 21x21 इंच का एक गमला चाहिए होगा
Credit: social media
अब इसमें मिट्टी के साथ गोबर का खाद मिलाकर भर दें
Credit: social media
इसके बाद गमले में नींबू के पौधे को रोप दें और हल्का पानी भी डालें
Credit: social media
अब इस गमले को पर्याप्त को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो
Credit: social media
करीब दो से ढाई महीने बाद नींबू का आपकी छत पर नींबू का पौधा तैयार हो जाएगा
Credit: social media
हालांकि इसमें फल लगने में और भी कई महीने का वक्त लग सकता है
Credit: social media
लेकिन ध्यान रहे कि जल्दी ग्रोथ के लिए इसमें केमिकल खाद ना डालें
Credit: social media
हमेशा घर के गमलों में गोबर का खाद या वर्मीकंपोस्ट का ही इस्तेमाल करें
Credit: social media
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है