कई बार खूब जतन के बाद भी गेंदे के पौधे में अच्छे से फूल नहीं उगते हैं
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको गेंदे के पौधे के लिए कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो गेंदे के पौधे की थोड़ी कटाई और छंटाई कर दें
Credit: pinterest
इस दौरान सूखी पत्तियां और कलियां विशेष तौर पर काटना है
Credit: pinterest
जो छोटे-छोटे फूल लगे हैं उन्हें भी काटकर अलग कर दें
Credit: pinterest
गेंदे के पौधे में महीने में एक बार कोई भी देसी लिक्विड फर्टिलाइजर जरूर डालें
Credit: pinterest
इस पौधे में पानी कभी ऊपर से नहीं, बल्कि सीधा जड़ों में डालना चाहिए
Credit: pinterest
अगर गेंदे में कीट लग रहे हैं तो इसमें हफ्ते में एक बार नीम ऑयल का स्प्रे करें
Credit: pinterest
इसके अलावा ये भी चेक करें कि गमले का जल निकासी का छेद खुला हो
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है