घर के गमले में सदाबहार उगाने का तरीका जानिए

25 June 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में होम गार्डनिंग और टेरिस गार्डनिंग करने वाले लोग खूब हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग घर में ही फल-सब्जी और फूल के पौधे लगाते हैं

Credit: pinterest

आज आपको घर में सदाबहार के फूल लगाने के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

सदाबहार के फूल आप गमले में उगा सकते हैं, आइए सिंपल टिप्स जानते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए एक मीडियम साइज का गमला लें और इसमें मिक्स साइल भरें

Credit: pinterest

ध्यान रहे गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी रेत, और वर्मी कंपोस्ट मिला दें

Credit: pinterest

इस गमले में अब आपको छोटी सी स्वस्थ टहनी रोप लेनी है

Credit: pinterest

रोपाई के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करना जरूरी है, और गमले को धूप में रख दें

Credit: pinterest

निराई-गुड़ाई के साथ 30 दिनों में गोबर की खाद डालें, 3 महीने में फूल खिल जाएंगें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है