आइस प्लांट दिखने में जितना सुंदर, लगाने में उससे भी आसान

28 August 2024

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको आइस प्लांट लगाने की आसान विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

आइस प्लांट को लगाने के लिए सबसे पहले आप नर्सरी से अच्छे बीज लेकर आएं

Credit: pinterest

कोशिश करें कि इसे सर्दी खत्म होने से 6-8 सप्ताह पहले लगाना शुरू करें

Credit: pinterest

अब इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बनानी होगी

Credit: pinterest

मिट्टी को भुरभुरा करके इसमें आधी-आधी मात्रा में रेत और जैविक खाद मिला लें

Credit: pinterest

मिट्टी को तैयार हो जाए तो इसे गमले भर लें और अब बीज डालना शुरू करें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि मिट्टी पर बीज डालने के बाद इन्हें ना तो दबाना है और ना ही मिट्टी से ढकना है

Credit: pinterest

बस बीज डालने के बाद इन्हें हथेली की मदद से मिट्टी पर हल्की थपकी दे दें

Credit: pinterest

आइस प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप ना आती हो और पानी केवल नमी बनाए रखने के लिए ही दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है