गमले में गोभी उगाने का सबसे आसान तरीका, ये रहा...

15 November 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों देश की बड़ी आबादी होम गार्डनिंग करने लगी है

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग ज्यादातर घर पर ही सब्जी और मसाले उगा लेते हैं

Credit: pinterest

आज आपको गमले में गोभी उगाने की आसान विधि के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

गमले में गोभी उगाने के लिए हमें मीडियम साइज के गमले लेने होंगे

Credit: pinterest

इन गमलों में मिट्टी, रेत और वर्मी कंपोस्ट को एकसाथ मिलाकर भरें

Credit: pinterest

अब अच्छी क्वालिटी के पौध रोप कर इन गमलों को धूप वाली जगहों में रख दीजिए

Credit: pinterest

अब रोजाना गमले में नमी की जांच करते हुए हल्की सिंचाई करें

Credit: pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए 30 दिनों में 2 चम्मच वर्मी कंपोस्ट डालें

Credit: pinterest

लगभग तीन महीने बाद गमले में लगाई गोभी तैयार हो जाएगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है