गमलों के लिए घर पर फ्री में बन जाएगा कोकोपीट, जानें आसान तरीका

22 September 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप गार्डनिंग करते हैं तो हम घर पर ही कोकोपीट बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले नारियल के छिलकों को इकट्ठा करें और धूप में 3-4 दिन तक सुखाएं

Credit: pinterest

जब नारियल के छिलके सूख जाएं तो बड़ी कैंची से इन्हें काटकर छोटा-छोटा कर लें

Credit: pinterest

इन छिलकों में जो टुकड़ा ज्यादा ठोस हो, उसे हाटकर अलग कर दें

Credit: pinterest

अब कटे हुए इन छिलकों को मिक्सी में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें

Credit: pinterest

जब नारियल के छिलकों का पाउडर बन जाए तो इसके रेशों को अलग छान लें

Credit: pinterest

फिर इस छने हुए पाउडर में पानी और 2 से 3 घंटों तक पानी सोखने के लिए रख दें

Credit: pinterest

आखिर में जब ये पाउडर पानी सोख ले तो अतिरिक्त पानी को निचोड़ कर फेंक दें

Credit: pinterest

बस अब गमलों में डालने के लिए आपका कोकोपीट तैयार है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है