14 August 2025
By: KisanTak.in
अगर आप होम गार्डनिंग करते हैं को किचन वेस्ट की खाद का इस्तेमाल करें
Credit: pinterest
आपको बता दें कि आप घर पर भी फल-सब्जी के छिलकों से खाद बना सकते हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले आपको ढेर सारे फल और सब्जी के छिलके इकट्ठे करने होंगे
Credit: pinterest
इसके बाद इन छिलकों को एक बर्तन में रखें और पानी भरें, बर्तन मिट्टी का हो तो अधिक अच्छा होगा
Credit: pinterest
अब इस बर्तन में थोड़ा सा गोबर और गौमूत्र भरकर छांव वाली जगह में रख दीजिए
Credit: pinterest
रोजाना इसे एक डंडे की मदद से 5-10 मिनट तक हिलाते डुलाते रहना चाहिए
Credit: social media
लगभग 12-15 दिनों की इस प्रोसेस के बाद फायदेमंद खाद तैयार हो जाएगी
Credit: social media
आपको बता दें कि ये खाद फल-सब्जी और मसालों के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है
Credit: social media
छोटे पौधों को एक मुट्ठी खाद और बड़े पौधों के लिए दो मुट्ठी खाद देना पर्याप्त है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest