मुरझा रहे पौधों में आएगी जान, तुरंत करें ये जरूरी काम

06 May 2024

Pic Credit: Pinterest

सबसे पहले पौधे के सूखे डाल और पत्तियों को कैंची से काट दें

Credit: Pinterest

अब गमले को चारों तरफ से हल्‍के हाथ से ठोकें 

Credit: Pinterest

फिर नीचे से पकड़ कर पौधे को मिट्टी सहित गमले से बाहर निकालें 

Credit: Pinterest

किसी बड़े बर्तन में गमले और पौधे का मिट्टी झड़ा दें

Credit: Pinterest

अब इस मिट्टी में 3 से 4 बड़ा चम्‍मच सूखा ओट्स डालें और दो चम्‍मच नमक मिलाएं

Credit: Pinterest

गमले में सबसे नीचे नारियल के छिलकों की एक लेयर बना दें

Credit: Pinterest

अब मिली हुई मिट्टी गमले में भरें और फिर पौधा वापस लगाएं

Credit: Pinterest

हल्‍का पानी छिड़क दें और छांव वाली जगह पर गमले को रखें 

Credit: Pinterest

ध्‍यान रहे कि यह काम सूर्यादय के बाद या सूर्यादय से पहले करें 

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है