अगर आपकी भी तुलसी सूख गई है तो इसे कुछ उपायों से वापस हरा कर सकते हैं
Credit: Pinterest
तुलसी की पत्तियों पर नीम का पानी या जिप्सम साल्ट पानी में मिलाकर छिड़कें
Credit: Pinterest
तुलसी की जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर भी डाल सकते हैं
Credit: Pinterest
वहीं हर 5 दिन में तुलसी के पौधे में 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालिए
Credit: Pinterest
तुलसी के गमले की मिट्टी में 30% प्रतिशत तक रेत मिला दें
Credit: Pinterest
इसके अलावा तुलसी के पौधे पर एलोवेरा जूस और चूने का मिश्रण भी स्प्रे कर सकते हैं
Credit: Pinterest
तुलसी के पौधे में गोबर की सूखी खाद डालने से भी ये हरा हो सकता है
Credit: Pinterest
ध्यान रहे कि तुलसी जब हरी हो जाए तो इसके पत्ते नाखून से ना तोड़ें
Credit: Pinterest
तुलसी के पत्ते तोड़ने के लिए हमेशा उंगलियों का ही इस्तेमाल करें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है