बरसात के मौसम में करी पत्ते के पौधे में कीड़े लगने आम बात है
Credit: Pinterest
करी पत्ते में एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, कैटरपिलर और व्हाइटफ़्लाइज़ जैसे कीड़े लगते हैं
Credit: Pinterest
अगर आपने समय से इन कीटों को नहीं मारा तो इससे मीठे नीम का पौधा भी मर सकता है
Credit: Pinterest
करी पत्ते पर लगे इस तरह के कीट मारने के लिए सबसे कारगर दवा है नीम का तेल
Credit: Pinterest
करी पत्ते के पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल का घोल बना कर इसका स्प्रे कर सकते हैं
Credit: Pinterest
इसके लिए सबसे पहले एक एक स्प्रे बोतल में पानी भरें
Credit: Pinterest
अब इसमें 1 से 2 बड़े चम्मच नीम के तेल डालिए. इसके बाद डिश सोप की कुछ बूंदें भी डालें
Credit: Pinterest
अब इस घोल को अच्छी तरह से मिला लेना है. इस घोल को करी पत्ते पर स्प्रे करें
Credit: Pinterest
इस विधि को हर 1 से 2 हफ्तों में दोहराएं
Credit: Pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है