बहुत सारे लोग सिरका को नेचुरल खरपतवार नाशक की तरह इस्तेमाल करते हैं
Credit: pinterest
मगर सिरका खरपतवार के साथ ही बहुत सारे काम के पौधों को भी मार सकता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किन पौधों में सिरके का इस्तेमाल करने से बचें
Credit: pinterest
बता दें कि सिरके का एसिडिक नेचर कुछ फूलों, हर्ब्स और सब्जियों को नुकसान पहुंचा सकता है
Credit: pinterest
अगर आपने गमले में पोथोस या स्पाइडर प्लांट लगाया है तो सिरका ना डालें
Credit: pinterest
सिरका से ये पौधा जल सकता है. इसकी खरपतवार खत्म करने के लिए नीम का तेल डालें
Credit: pinterest
तुलसी, पुदीना या धनिया जैसे हर्ब्स के लिए भी सिरका डालने से बचना चाहिए
Credit: pinterest
हर्ब्स की पत्तियां काफी नाजुक होती हैं जो सिरके की वजह से सूख या सिकुड़ सकती हैं
Credit: pinterest
टमाटर व खीरा जैसे सब्जी के पौधों में भी सिरका डालने से बचें. इनमें लहसुन का पानी छिड़कें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है