नया पौधा लाए हैं घर? बिल्कुल ना करें ये गलती

19 March 2025

Pic Credit: pinterest

आप जब नया पौधा खरीदने नर्सरी जाते हैं तो ये वहां के वातावरण में एकदम बढ़िया रहते हैं

Credit: pinterest

मगर यही पौधे जब नर्सरी से घर लाते हैं तो ये कई बार ये पौधे मुरझा जाते हैं

Credit: pinterest

ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग इन पौधों के साथ कुछ गलतियां करते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये है कि नर्सरी से पौधा घर लाते ही इसका गमला ना बदलें

Credit: pinterest

जब नया पौधा लाएं तो इसे कम से कम 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें, उसके बाद गमला बदलें

Credit: pinterest

आप जब कोई पौधा खरीदें तो नर्सरी वाले से इसकी जरूरतें अच्छे से जान लें

Credit: pinterest

जब इसका गमला बदलें तो मिट्टी में सिर्फ नमी बनाए रखने के लिए ही पानी डालें

Credit: pinterest

वहीं नया पौधा खरीदते वक्त इसको सही से चेक करें. अगर पत्तों में छेद या पीलापन है तो ना खरीदें

Credit: pinterest

इसके अलावा पौधा जब खरीदें तो तुरंत खाद ना डालें, इसका गमला बदलते वक्त खाद डालिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है