घर में गार्डनिंग करने के लिए गमलों में हर कोई गोबर का इस्तेमाल करते हैं
Credit: pinterest
पर ज्यादातर लोग गमले में सीधे ही ताजा गोबर डाल देते हैं
Credit: pinterest
यही वजह है कि आपको गमले में गोबर का सही इस्तेमाल करना पता हो
Credit: pinterest
दरअसल, गोबर जितना पुराना और सड़ा होता है, ये उतना ही बढ़िया
Credit: pinterest
इसलिए पहले ताजा गोबर लें और उसे एक गड्ढे में डालें ताकि सड़ सके
Credit: pinterest
अब इस गड्ढे में गोबर को 2-3 महीने तक सड़ाते रहें और फिर गमलों में डालें
Credit: pinterest
जब इस्तेमाल करें तब गमले की मिट्टी में 20-30 प्रतिशत के अनुपात में सड़ा गोबर मिलाएं
Credit: pinterest
लेकिन ध्यान रहे कि पहले गमले की मिट्टी को सुखाकर भुरभुरा करें तब खाद मिलानी चाहिए
Credit: KisanTak
इसके साथ ही मिट्टी में खाद मिलाकर थोड़ा सा पानी देना भी जरूरी है
Credit: KisanTak
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...