बारिश के पानी से गमलों को ना होने दें खराब, अपनाएं ये उपाय

26 June 2024

Pic Credit: pinterest

आधे भारत में मानसून आ चुका है और बाकी के राज्यों में भी पहुंचने वाला है

Credit: pinterest

बारिश का पानी वैसे तो पौधों के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसकी अधिकता पौधे सड़ा सकती है

Credit: pinterest

ऐसे में अपने गमलों को खराब होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

Credit: pinterest

अगर गमले छोटे हैं और उनमें पानी भर जाता है तो उनका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें

Credit: pinterest

इसके अलावा जिन गमलों में पानी ठहर जाता है उन्हें हल्का सा तिरझा रख सकते हैं

Credit: pinterest

बारिश में काई से भी गमले खराब होने लगते हैं.इसलिए गमलों में लगी काई भी साफ करें

Credit: pinterest

कभी-कभी गमलों का जल निकासी के लिए नीचे वाला छेद बंद हो जाता है

Credit: pinterest

इसमें पानी की निकासी बनी रहे, इसके लिए इसका छेद खोल दें या बड़ा कर सकते हैं

Credit: pinterest

अगर भारी बारिश वाले इलाके में हैं तो कोशिश करें कि अपने गमलों को शेड में रखें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है