नए घर में पहली बार सजा रहे हैं गार्डन तो टिप्स लेकर जाइए!

18 March 2024

Pic Credit: pinterest

आज के समय में लोग तेजी के साथ गार्डनिंग से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

जगह की कमी होने पर लोग छत या बालकनी में पौधे लगा रहे हैं

Credit: pinterest

Credit: pinterest

आप भी नए घर में पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

गार्डनिंग के लिए सही जगह चुनें जहां दिनभर की 6-8 घंटे की धूप आती रहे

Credit: pinterest

गार्डन में मिट्टी डालते समय उसमें सही मात्रा में ऑर्गेनिक खाद मिलाएं

Credit: pinterest

कोशिश ये करें कि पौधों को सीधे मिट्टी में लगाने की बजाय गमलों में लगाएं

Credit: pinterest

पौधों की सिंचाई का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

लोग सोचते हैं कि अधिक पानी देने से पौधों की ग्रोथ बढ़ेगी

Credit: pinterest

लेकिन आपको ये बता दें कि जरूरत से अधिक सिंचाई नहीं करनी चाहिए

Credit: pinterest

गार्डन में अनावश्यक घास-फूस की सफाई और पौधों की छंटाई जरूर करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...