मरा हुआ जेड प्लांट भी हो जाएगा जिंदा, बस ये तरीका आजमाएं

27 July 2025

By: KisanTak.in

आजकल लगभग हर किसी के घर में जेड प्लांट लगा ही होता है

Credit: pinterest

मगर बारिश के मौसम में कुछ लोगों का जेड प्लांट लगभग मर चुका होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको मरे हुए जेड प्लांट को वापस हरा करने का उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले तो आपको जेड प्लांट बाकी पौधों से अलग कर देना है

Credit: pinterest

फिर इस पौधे की सारी खराब और सूखी पत्तियां कटर या कैंची से काट दें

Credit: pinterest

इसके बाद मरे हुए जेड प्लांट को पुराने गमले और खराब मिट्टी से हटा दें

Credit: pinterest

अगर चाहें तो पुरानी मिट्टी और गमले समेत भी जेड प्लांट को सीधे और तेज धूप में रखें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि इसे धूप में रखने के बाद पानी सिर्फ तभी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए

Credit: pinterest

इस तरह से कुछ ही दिनों में जेड प्लांट दोबारा से हराभरा हो जाएगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest