बार-बार सूख रहा करी पत्ता का पौधा? बस कर लें ये काम

23 June 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के मौसम में कई बार गमले में लगा मीठा नीम या करी पत्ते का पौधा सूख जाता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको इसे सूखने से बचाने के कुछ उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

करी पत्ता अच्छी जल निकासी और कार्बनिक पदार्थों वाली मिट्टी में अच्छे से उगता है

Credit: pinterest

इसलिए सबसे पहले गमले की मिट्टी की चेक करें और जरूरत पड़े तो इसे बदल दें

Credit: pinterest

जब करी पत्ते का पौधा दोबारा लगाएं तो कोकोपीट, पर्लाईट, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद भी मिलाएं

Credit: pinterest

करी पत्ता के पौधे को सूखने से बचाने लिए इसे रोजाना 6 से 8 घंटे की धूप जरूर दें

Credit: pinterest

अगर करी पत्ता सड़ या ज्यादा सूख रहा है तो सड़ी गली शाखाएं और सूखे पत्ते भी छांट दें

Credit: pinterest

आम कीट जैसे एफिड्स, माइलबग्स और स्पाइडर माइट्स करी पत्ता को सुखा सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए करी पत्ता के पौधे पर जैविक नीम तेल का स्प्रे भी कर सकते हैं 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है