घर की छोटी सी जगह में करें हल्दी की खेती, ये हैं आसान टिप्स

14 April 2024

Pic Credit: pinterest

हल्दी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, खासकर कच्ची हल्दी

Credit: pinterest

हल्दी का प्रयोग कई प्रकार से किया जा सकता है, यह औषधि के रूप में काम करती है

Credit: pinterest

दूध और पानी में हल्दी मिलाकर पीने से कोल्ड में राहत मिलती है और शरीर की सूजन भी कम होती है

Credit: pinterest

हल्दी के फ़ायदों को देखते हुए आप इसे अपने घरों में भी आसानी से उगा सकते हैं

Credit: pinterest

एक बड़ा 8 से 12 इंच का प्लास्टिक कंटेनर या गमला लें और उसे आधा मिट्टी से भर दें

Credit: pinterest

अब हल्दी को 6 इंच तक मिट्टी में दबा दें और उसके ऊपर 2 इंच मिट्टी डाल दें

Credit: pinterest

इस प्लास्टिक कंटेनर को धूप में रख देंगे, इसमें रोज़ थोड़ा पानी डाले ताकि नमी बनी रहे

Credit: pinterest

लगभग 10 -15 दिनों के बाद हल्दी का छोटा पौधा निकलना शुरू हो जाएगा

Credit: pinterest

जैसे ही इसमें फूल आने लगें और पत्तियां सूखने लगें, आप हल्दी निकाल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है