अब आपके गार्डन में भी उगेगा कॉफी का पौधा, जानिए टिप्स

21 December 2023

Pic Credit: pinterest

कॉफी दुनियाभर में सबसे अधिक पिए जाने वाली पेय पदार्थ है

Credit: pinterest

गर्लफ्रेंड के साथ डेट हो या मेहमानों की आवभगत कॉफी हर जगह है

Credit: pinterest

कॉफी की सबसे अधिक खेती कर्नाटक में होती है

Credit: pinterest

अब कर्नाटक नहीं बल्कि आपके गार्डन में भी काफी उगेगी

Credit: pinterest

एक बाल्टी में 2 भाग मिट्टी, 2 भाग कोकोपीट और 2 भाग खाद डालें, जलनिकासी के लिए छेंद कर दें

Credit: pinterest

इस बाल्टी को अधिक तेज धूप से बचाकर छांव में लेकिन उजाले वाली जगह पर रखें

Credit: pinterest

पौधों पर नमी बनी रहे लेकिन जलभराव ना हो नमी के लिए कोकोपिट मिलाएं

Credit: pinterest

हर 12-15 दिनों में एक बार बाल्टी में खाद डालें, किसी तरह का रसायन यूज ना करें

Credit: pinterest

ग्राफ्ट करके पौधा लगाते हैं तो 2 साल और फल्लियों से शुरू करते हैं तो इसे फलने में लगभग 6 साल लगते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...