बारिश में फूलों से भर जाएगा चंपा का पौधा, जानिए क्या करना होगा

01 August 2024

Pic Credit: pinterest

बरसात के मौसम में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप चंपा का पौधा फूलों से भर सकते हैं

Credit: pinterest

अगर आप चंपा का पौधा बड़ी कटिंग से लगा रहे हैं तो ग्रो बैग में उगाना सही होगा

Credit: pinterest

लेकिन अगर चंपा की छोटी कटिंग लगानी है तो इसे छोटे गमले में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि चंपा की कटिंग किसी भी महीने या मौसम में लगाई जा सकती है

Credit: pinterest

इसके साथ ही चंपा के पौधे में गोबर की खाद डालें या फिर बोन मील भी सही रहेगा

Credit: pinterest

जब भी प्लूमेरिया यानी चंपा के पौधे में पानी डालें तो हमेशा स्प्रे बोतल का प्रयोग करें

Credit: pinterest

स्प्रे बोतल या पाइप से पानी डालने से इसके फूल-पत्ती पीले नहीं पड़ते

Credit: pinterest

वहीं चंपा लगाने का सबसे सही समय फरवरी और मार्च के महीने के बीच होता है

Credit: pinterest

इस बात का ध्यान रहे कि चंपा के पौधे में हमेशा केमिकल फ्री खाद ही डालें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है