मोगरा की ग्रोथ बूस्ट करनी है तो जरूर करें ये आसान काम

18 May 2025

By: KisanTak.in

तेज गर्मी के कारण कई बार मोगरा की ग्रोथ पर खासा असर पड़ सकता है. इसलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

मोगरा को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिलना बहुत जरूरी है 

Credit: pinterest

धूप में रखें

गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या घर की जैविक खाद नियमित डालते रहें 

Credit: pinterest

संतुलित खाद

पुराने और सूखे डंठल काट दें ताकि मोगरा के पौधे में नई शाखाएं निकल सकें 

Credit: pinterest

नियमित छंटाई

मोगरा की जड़ों को सड़ने से बचाने और जल निकासी के लिए मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

जल निकासी

मिट्टी जब ऊपर से सूखी लगे तभी पानी दें. ज्यादा पानी देने से जड़ें गल सकती हैं

Credit: pinterest

संतुलित पानी

मोगरा पर से कीट या सफेद मक्खियां दूर रखने के लिए हफ्ते में एक बार नीम तेल छिड़कें

Credit: pinterest

नीम तेल

केले के छिलके को सुखाकर मिट्टी में मिलाना एक प्राकृतिक पोटाश स्रोत का काम करता है

Credit: pinterest

पोटाश युक्त खाद

मोगरा की मुख्य ग्रोथ और फूलों का समय गर्मी और मानसून होता है. इस समय विशेष देखभाल करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मौसम का ध्यान