किचन के कचरे पर बस डाल दें ये पाउडर, बन जाएगा ऑर्गेनिक खाद

03 July 2024

Pic Credit: Pinterest

आपने भी कई बार घर पर ही ऑर्गेनिक खाद बनाने की कोशिश की होगी

Credit: Pinterest

आज हम आपको एक ऐसे पाउडर के बारे में बताएंगे जो कचरे को खाद में बदल देगा

Credit: Pinterest

इस पाउडर का नाम बोकाशी है. ये आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाएगा

Credit: Pinterest

यह पाउडर आपकी किचन के कचरे को डिकंपोज करने का काम करता है

Credit: Pinterest

इसमें कचरे को जैविक खाद में बदलने वाले जीवित बैक्टिरिया होते हैं

Credit: Pinterest

खास बात ये है कि बोकाशी के इस्तेमाल से बनी खाद में कोई गंध नहीं आती

Credit: Pinterest

एक बिन में रसोई का कचरा डालें और ऊपर से बोकाशी पाउडर डालें

Credit: Pinterest

इसके बाद 4 सप्ताह के लिए एक तरफ रख दें और फिर इस्तेमाल करें

Credit: Pinterest

ऑनलाइन वेबसाइट पर बोकाशी पाउडर 240 रुपये प्रति किलो मिलता है  

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है