लाल नहीं काले गुलाब से महकाएं घर,  लगाने के सिंपल हैं टिप्स

15 December 2023

Pic Credit: pinterest

फूलों वाले पौधों को घरों में हर कोई लगाता है

Credit: pinterest

फूलों वाले पौधों में टॉप पर गुलाब है

Credit: pinterest

अब घर पर लाल या गुलाबी नहीं काला गुलाब लगाएं

Credit: pinterest

काला गुलाब काफी दुर्लभ माना जाता है

Credit: pinterest

ये मूल रूप से तुर्की के अलावा होलेंड और नीदरलैंड में अधिक मिलते हैं

Credit: pinterest

इसे घर पर ही ग्राफ्टिंग विधि से बनाकर लगा सकते हैं

Credit: pinterest

बरगंडी या लाल और मखमली बनावट का इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

जिनके मिश्रण से काला गुलाब का पौधा निकलता है

Credit: pinterest

आप नर्सरी से भी काले गुलाब का पौधा या कलम खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

पौधा का गमला धूप वाली जगह रखें  ताकि पौधे को 5 से 6 घंटे तक धूप मिले

Credit: pinterest

पौधे के लिए जल निकासी वाला ही गमला चुनना चाहिए

Credit: pinterest

पौधों को गमले में लगाने से पहले जड़दार पौधे को रातभर पानी में भिगोएं

Credit: pinterest

गमले में कंपोस्ट, कोकोपिट को मिट्टी में मिक्स करके हल्का पानी डालें

Credit: pinterest

फिर पौधे को  गमले में लगाएं और ऊपर से रेत और मिट्टी डालें

Credit: pinterest

काले गुलाब के पौधे हमेशा जरूर होने पर ही पानी देना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...