गर्मी में किस वक्त नहीं देना चाहिए पौधों को पानी? जरूर जान लें

21 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मियों में लोग घर के पौधों को बचाने के लिए जब भी मौका मिले पानी देते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में पौधों को किस वक्त पानी देना गलत है

Credit: Pinterest

रात में पौधों को कभी पानी ना दें. ऐसा करने से जड़ें सड़ सकती हैं पौधा भी मर सकता है

Credit: Pinterest

अगर दोपहर के समय भी पौधों को पानी देते हैं तो ये बंद कर दें

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं गर्मियों में धूप निकलने के बाद भी पौधों को पानी नहीं देना चाहिए

Credit: Pinterest

गर्मियों में पौधों को पानी देने का सबसे सही समय सुबह और शाम होता है

Credit: Pinterest

इसके अलावा धूप निकलने के बाद पौधों को पानी देने से बचना चाहिए

Credit: Pinterest

जब भी पौधों को पानी दें तो पत्तियों को नहीं बल्कि जड़ों में पानी दें

Credit: Pinterest

वहीं पौधों को रोज पानी देने के बजाय सप्ताह में एक-दो बार भरपूर मात्रा में पानी देना बेहतर होगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है