घर की ब्यूटी बढ़ाएगा एशियाटिक लिली, उगाने के टिप्स जानें

06 March 2024

Pic Credit: pinterest

घर को एशियाटिक लिली का पौधा सुंदर बनाता है

Credit: pinterest

एशियाटिक को सिंपल टिप्स से उगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसको उगाने के लिए बीज, खाद, गमला, पानी, मिट्टी चाहिए होगी

Credit: pinterest

नर्सरी से इसके सही बीज को खरीदकर लाएं

Credit: pinterest

मिट्टी को धूप में पहले सुखाएं, जिससे कीड़ेमकोड़े खत्म हो जाएं

Credit: pinterest 

फिर मिट्टी में दो कप जैविक खाद मिलाना चाहिए

Credit: pinterest

इस मिक्स की हुए मिट्टी को अच्छे से गमले में भरें और दो कप पानी डालें

Credit: pinterest

बीज अंकुरित ना हो जाए तब तक तेज धूप से गमला दूर रखें

Credit: pinterest

अच्छी ग्रोथ के लिए खाद और सिंचाई भी करते रहें

Credit: pinterest

एक से दो महीने में एशियाटिक लिलीज पर कली नजर आएंगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...