OMG!गमले में भी उगा सकते हैं बादाम, टिप्स हैं सिंपल

29 January 2024

Pic Credit: pinterest

बादाम को हेल्दी बहुत हेल्दी ड्राई फ्रूट्स माना जाता है

Credit: pinterest

बादाम को आसानी से घर के गमले में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए हमेशा बड़े साइज का गमला ही चुनें

Credit: pinterest

पौधा लगाने के लिए बादाम के बीजों को 12 घंटे पानी में भिगोएं

Credit: pinterest

मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में रेत मिलाएं, इससे जल निकासी में मदद मिलेगी

Credit: pinterest

फिर एक गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरें

Credit: pinterest

बादाम के पौधे को उचित पानी चाहिए होता है

Credit: pinterest

गर्मी में पानी दिन में दो बार और सर्दियों में जरूरत होने पर दें

Credit: pinterest

इसके गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्याप्त धूप आए

Credit: pinterest

बादाम के पौधे पर फल लगने में करीब 4-5 वर्ष लग सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...