मई-जून में उगाए जाने वाले खास 5 फूलों के बारे में जानिए...

23 May 2025

By: KisanTak.in

होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग बालकनी या छत पर फूलों के पौधे जरूर लगाते हैं

Credit: pinterest

फूलों के पौधे सबकी पसंद

फूलों के पौधे लगाने का कोई ना कोई खास महीना होता है, कभी भी नहीं लगा सकते हैं

Credit: pinterest

कभी भी नहीं लगा सकते फूल

इस खबर में आपको 5 ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मई-जून में लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

मई-जून में उगाएं ये फूल

खूबसूरत रंगीन पत्तों के चलते फेमस कोलियस का फूल मई में लगाना अच्छा होता है

Credit: pinterest

कोलियस के फूल

आपको बता दें कि गुल मेहंदी के फूलों को भी मई और जून के महीने में लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

गुल मेहंदी के फूल

रंगीन खूबसूरत दिखने वाले बेबी सनरोज के फूलों को उगाने के लिए भी ये महीना अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

बेबी सनरोज के फूल

हम सब के घरों में आसानी से खिलने वाला चंपा भी मई और जून के महीने में लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

चंपा के फूल

सदाबहार के फूल सालभर खिले रहने के लिए जाने जाते हैं, गर्मी के महीनों में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

सदाबहार फूल

इन फूलों को लगाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं करना होता, कटिंग के माध्यम से लगा सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

आसानी से लगाएं फूल