घर ही नहीं पूरा मोहल्ला महका देते हैं ये 4 सफेद फूल

16 May 2025

By: KisanTak.in

होम गार्डनिंग करने वाले लोगों की पहली पसंद फूलों के पौधे ही रहते हैं

Credit: pinterest

फूलों के पौधे लगाने वाले अधिकांश लोग खुशबूदार फूल लगाना चाहते हैं

Credit: pinterest

खुशबूदार फूलों को प्राथमिकता

आप भी खुशबूदार पौधों की तलाश में हैं तो चार खास फूलों के ऑप्शन जान लीजिए

Credit: pinterest

चार खास फूलों के ऑप्शन

गंधराज के फूल खुशबू फैलाने के लिए फेमस होते हैं

Credit: pinterest

गंधराज

रात में खिलने वाले रातरानी के फूलों की खुशबू दूर तक फैलती है

Credit: pinterest

रातरानी

खुशबूदार फूलों की इस लिस्ट में चंपा के फूलों के भी नाम आते हैं

Credit: pinterest

चंपा

खुशबूदार फूलों में रजनीगंधा के फूलों का भी नाम शामिल है

Credit: pinterest

रजनीगंधा

आपको बता दें कि इन सभी फूलों को बारिश के मौसम में रोपा जा सकता है

Credit: pinterest

नमक ना लें

इन्हें कटिंग या फिर पौध से गमले में भी लगा सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पानीदार फल खाएं