गर्मी के दिनों में होम गार्डन में ना करें भूलकर भी ये 3 गलतियां...

26 April 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले अधिकांश लोग गर्मी के दिनों में पौधों के सूखने की शिकायत करते हैं

Credit: pinterest

इन दिनों अगर आप अपने पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो तीन गलतियां ना करें

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि कौन सी तीन गलतियों से बचना चाहिए

Credit: pinterest

पहली बात गमले तो धूप में ना रखें और ना ही छांव या अंधेरे में, प्रकाश वाली जगह में रखें

Credit: pinterest

गर्मी में अधिक पानी की जरूरत होती है लेकिन कभी भी जल जमाव ना होने दें

Credit: pinterest

अधिक दिनों तक पानी जमा होने से जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा सूख सकता है

Credit: pinterest

इन दिनों केमिकल खादों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है

Credit: pinterest

केमिकल की बजाय वर्मी कंपोस्ट, किचन वेस्ट खाद या फिर कोकोपीट खाद डालें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है