तड़के में इतना अहम क्यों है हींग का रोल? कम ही लोगों को पता

23 July 2025

By: KisanTak.in

आप भी जब रसोई में तड़का लगाते हैं तो हींग तो जरूर डालते ही होंगे

Credit: pinterest

मगर कम ही लोगों को पता है कि तड़के में हींग का रोल क्या है

Credit: pinterest

हींग असल में केवल स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करती, बल्कि सेहत भी बूस्ट करती है

Credit: pinterest

हींग में कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फास्पोरस और कैरोटीन होता है

Credit: pinterest

तड़के में हींग डालने से ये आपका पाचन एकदम दुरुस्त रखती है

Credit: pinterest

वहीं जिन लोगों को सांस संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें भी हींग बहुत फायदा करती है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं पेट दर्द में भी हींग बड़ा फायदा करती है

Credit: social media

हींग नेचुरल ब्लड थिनर है, इसलिए इससे हाइपरटेंशन वालों को आराम मिलता है

Credit: social media

अगर आपको सिर में दर्द रहता है तब भी हींग का तड़का लगाकर खाना खाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest