मोटे थक्के वाला दही जमाना है तो ये टिप्स आएंगी काम

28 July 2025

By: KisanTak.in

दही खाना तो सबको पसंद है मगर अभी बहुत सारे लोगों को दही जमाना नहीं आता

Credit: pinterest

खास तौर पर थक्के वाला दही जमाना तो बहुत ही कम लोगों को पता है

Credit: pinterest

थक्के वाले दही के लिए फुल क्रीम दूध या भैंस का दूध सबसे अच्छा रहता है

Credit: pinterest

अगर दूध कच्चा है तो उबाल लें और रूम टेंप्रेचर पर ठंडा करें

Credit: pinterest

फिर कम से कम 1 लीटर दूध में 1 चम्मच पुराना दही (जामन) डालिए

Credit: pinterest

दूध में जामन डालकर इसे 1 ही दिशा में हल्का से घुमा दें. ज्यादा घुमाने से बचें

Credit: pinterest

मगर ध्यान रहे कि पुराना दही बहुत खट्टा नहीं होना चाहिए

Credit: social media

ये दही आप मिट्टी या कांच के बर्तन में जमाएं तो बढ़िया. स्टील का बर्तन भी चलेगा

Credit: social media

फिर इस बर्तन को ढककर 6 से 10 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें. थक्के वाला दही जम जाएगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest