ऐसे बनाकर खाएं सूजी का हलवा, बेहद आसान है विधि

29 June 2024

Pic Credit: social media

बारिश के मौसम में सूजी का हलवा खाने का मजा ही कुछ और है

Credit: social media

सबसे पहले कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें, इसमें सूजी डालकर चलाएं

Credit: social media

सूजी को गोल्डन ब्राउन होने तक भूनते रहें. इसके बाद सूजी को एक बर्तन में निकाल दें

Credit: social media

अब कड़ाही में देसी घी डालें. घी पिघल जाए तो इसमें कुटी इलायची डालें

Credit: social media

कुछ सेकंड बाद भुनी हुई सूजी इसमें डालकर घी के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर दें

Credit: social media

इसके बाद इस सूजी को एक से दो मिनट तक चलाते रहें

Credit: social media

अब कड़ाही में 2 गिलास के आसपास पानी डालें और सूजी को चलाते रहें

Credit: social media

इसके थोड़ी देर बाद सूजी में स्वादानुसार चीनी डाल दें और अच्छे से मिलाएं

Credit: social media

अब हलवे को चलाते हुए तब तक पकाएं, जब कि गाढ़ा न हो जाए

Credit: social media

इसके बाद हलवे में बारीक कटी बादाम-किशमिश डालकर सर्व करें

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है