बथुआ के पराठे बनाने का ये है सबसे आसान तरीका

14 December 2024

Pic Credit: pinterest

ठंड में गरमागरम टेस्टी बथुआ के पराठे बनाने का आसान तरीका हम आपको बता रहे हैं

Credit: pinterest

बथुआ के पराठे के लिए पहले आप बथुआ की पत्तियों को अच्छे से धोकर बारीक काट लें

Credit: pinterest

फिर एक बर्तन में पानी गरम करें और फिर उसमें कटा हुआ बथुआ डालकर उबालें

Credit: pinterest

जब ये बथुआ अच्छे से उबल जाए तो उन्हें छानकर निकाल लें और दूसरे बर्तन में आटा डालें

Credit: pinterest

इस आटा में थोड़ी अजवाइन, हरी मिर्च, नमक और मैश करके उबले आलू मिलाइए

Credit: pinterest

अब इस आटा में हल्का सा रिफाइंड ऑयल डालकर गुनगुने पानी से गूंथ लें

Credit: pinterest

जब आटा अच्छे से गुथ जाए तो इसे सॉफ्ट होने के लिए 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें

Credit: pinterest

10 मिनट के बाद बथुआ वाले आटे की लोई बनाकर तवे पर पराठे सेक लें

Credit: pinterest

अब इन गरमागरम बथुआ के पराठों को चटनी के साथ सर्व करिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है