गर्मी से बचाए रखेंगी ये 3 रिफ्रेशिंग सलाद, जानिए आसान रेसिपी

10 April 2025

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको तेज गर्मी के लिए 4 रिफ्रेशिंग सलाद बनाने की रेसिपी बता रहे हैं

Credit: pinterest

पहली है आम की सलाद. इसके लिए पहले एक बड़े कटोरे में आम स्लाइस और शिमला मिर्च डालें

Credit: pinterest

इसके ऊपर से प्याज और धनिया के साथ नींबू का रस और ऑलिव ऑयल डालें

Credit: pinterest

फिर इसमें थोड़ी शहद, नमक और काली मिर्च अच्छे से मिलाएं और सर्व करें

Credit: pinterest

दूसरी है मूली-खीरा सलाद. इसके लिए पहले मूली और खीरे को पतले गोल टुकड़ों में काट लें

Credit: pinterest

फिर कटी मूली और खीरे को एक बड़े कटोरे में रखें. अब एक जार में तेल, नींबू का रस, नमक और काली मिर्च मिलाएं

Credit: pinterest

कटे मूली और खीरे पर जार में तैयार मिक्स्चर डालें और सर्व करके खाएं

Credit: pinterest

तीसरी है खीरा सलाद. पहले एक मीडियम साइज कटोरे में खीरा और प्याज काटकर डालें

Credit: pinterest

अब इसमें सिरका, चीनी, नमक और काली मिर्च मिलाएं. 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर खाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है