नाश्ते में फटाफट बन जाता है मीठा पोहा, यहां जानिए रेसिपी

20 May 2025

By: KisanTak.in

बहुत सारे लोग सुबह नाश्ता बनाने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको स्पेशल मीठा पोहा बनाने की विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

स्पेशल रेसिपी

एक कप पोहा, छोटा टुकड़ा दालचीनी, थोड़ा गुड़, आधा चम्मच काली सरसों, करी पत्ता और दो हरी मिर्च

Credit: pinterest

सामग्री

सबसे पहले आपको गैस चालू करना है और फिर कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें

Credit: pinterest

पहला स्टेप

कड़ाई में काली सरसों के दाने और हरी मिर्च डालें. इसके बाद इसमें करी पत्ता और गुड़ डालिए

Credit: pinterest

सामग्री डालें

जब गुड़ पिघलने लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी भी डालकर इसे अच्छे से मिला लीजिए

Credit: pinterest

पानी डालें

कड़ाई में जब सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तब थोड़ा लाल मिर्च पाउडर डालिए

Credit: pinterest

दूसरा स्टेप

इसके बाद कड़ाई में सारी चीजें हल्का पकाएं और फिर इसमें भिगोया हुआ पोहा डाल दें

Credit: pinterest

पोहा डालें

सबकुछ अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसपर धनिया पत्ती काटकर गार्निशिंग करिए 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

गार्निशिंग करें