चीनी या गुड़ में कौन ज्यादा खतरनाक? अधिकतर लोगों को गलतफहमी

21 May 2025

By: KisanTak.in

चीनी असल में बहुत अधिक रिफाइन्ड होती है और ये केमिकल्स से साफ की जाती है. वहीं गुड़ कम प्रोसेस होता है और ये ज्यादा नैचुरल होता है

Credit: pinterest

चीनी और गुड़ में फर्क

चीनी में सिर्फ "खाली कैलोरी" होती है यानी कोई विटामिन या मिनरल नहीं होता. वहीं गुड़ में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे कुछ जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं

Credit: pinterest

चीनी-गुड़ में पोषक तत्व

जहां चीनी हमारा तुरंत शुगर लेवल बढ़ाती है, जो डायबिटीज़ वालों के लिए बेहद खतरनाक है. वहीं गुड़ ब्लड शुगर पर असर थोड़ा धीमा करता है, लेकिन ज्यादा लेने पर ये भी खतरनाक है

Credit: pinterest

ब्लड शुगर इफेक्ट

चीनी मोटापा बढ़ाने का सीधा काकर होता है. इसमें ज़्यादा कैलोरी होती हैं और कोई फायदे नहीं होता. लेकिन गुड़ कम हानिकारक है, लेकिन ज़्यादा खाने पर ये भी वजन बढ़ा सकता है

Credit: pinterest

दोनों से बढ़ेगा वजन

चीनी कैविटी और दांतों की सड़न की सबसे बड़ी वजह है. मगर गुड़ चिपचिपा होने के कारण दांतों पर असर कर सकता है

Credit: pinterest

दांतों को नुकसान

जहां एक ओर चीनी हमारे इम्यून सिस्टम कमजोर करती है लेकिन दूसरी तरफ गुड़ हल्के तौर पर हमारी इम्यूनिटी को सपोर्ट करता है. खासकर ठंड में गुड़ ज्यादा फायदेमंद है

Credit: pinterest

इम्युनिटी पर असर

बता दें कि चीनी पाचन में कोई मदद नहीं, बल्कि इससे उल्टा नुकसान ही होता है. मगर गुड़ डाइजेशन में थोड़ा मददगार होता है. इसलिए पुराने समय में खाने के बाद गुड़ दिया जाता था

Credit: pinterest

डाइजेशन पर असर

ये भी कम लोगों को पता है कि चीनी वाले मीठे की लत लग जाती है. ये ब्रेन पर ड्रग जैसा असर करती है. गुड़ का स्वाद इतना तेज नहीं होता तो इसकी लत कम लगती है

Credit: pinterest

लत भी लग सकती है

चीनी का डायबिटीज़, मोटापा, हार्ट डिजीज़, फैटी लिवर से सीधा कनेक्शन है. वहीं गुड़ से कम जोखिम हैं लेकिन ओवरडोज़ से इससे भी नुकसान मुमकिन हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

दोनों से हेल्थ रिस्क