इस दिवाली घर पर बनाएं मार्केट जैसी काजू कतली, जानिए टिप्स

25 October 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में 31 दिसंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा

Credit: pinterest

प्रकाश और आतिशबाजी के साथ ही दिवाली मिठाइयों का भी त्योहार है

Credit: pinterest

इस दिवाली आप घर पर काजू कतली बनाने की सिंपल टिप्स जान लीजिए

Credit: pinterest

250 ग्राम काजू, आधा कप मिल्क पाउडर, और थोड़ा चीनी ले लीजिए

Credit: pinterest

आधा चम्मच घी और थोड़ा सा दूध लेना भी जरूरी है

Credit: pinterest

काजू और चीनी दोनों को एक साथ बारीक पीसकर छलनी से चाल लें

Credit: pinterest

इसमें घी, केवड़ा जल और थोड़ा दूध मिला कर गूंथ लीजिए

Credit: pinterest

अब एक प्लास्टिक शीट पर घी लगाकर बेलन की मदद से चपटा बिछा लें

Credit: pinterest

अब ऊपर से चांदी की वर्क लगाकर मनचाहे आकार में काट लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है