नमक दानी में अब नहीं आएगी सीलन, ये आसान हैक्स आजमाएं

14 July 2025

By: KisanTak.in

बरसात के मौसम में अकसर आपने देखा होगा कि नमक दानी में सीलन आ जाती है

Credit: pinterest

इससे नमक निकालने में दिक्कत होती है. मगर ये कुछ आसान टिप्स से ठीक हो सकता है

Credit: pinterest

इसके लिए आप नमक दानी में 1-2 चम्मच कच्चे चावल के दाने मिला दीजिए

Credit: pinterest

इससे नमक दानी की सारी नमी कच्चे चावल के दाने सोख लेते हैं और नमक सूखा रहता है

Credit: pinterest

लेकिन ध्यान रहे कि हर 15 से 20 दिनों में इसके चावल बदलते रहें तभी ये असरदार रहेगा

Credit: pinterest

चावल के दाने नहीं डालना चाहते तो नमक दानी में थोड़ी सी लौंग डालें. ये भी नमक को सुखाए रखेगी

Credit: pinterest

वहीं अगर आपके इलाके में बहुत उमस रहती है तो नमदानी को फ्रिज में रखें. इससे नमक सूखा रहेगा

Credit: pinterest

नमक में अगर सीलन ज्यादा हो जाए तो इसे तेज धूप में सुखा सकते हैं

Credit: pinterest

आखिरी उपाय ये है कि गीला नमक 2–3 मिनट के लिए कड़ाही में सेकें. ठंडा होने पर वापस भरें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest