बड़ी आसानी से बन जाएगी पोहे वाली नमकीन, ट्राय करें ये रेसिपी

28 April 2024

Pic Credit: pinterest

पोहे वाली नमकीन बनाने के लिए एक कढ़ाही या पैन में दो कप पोहा डालें

Credit: pinterest

पोहे को धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक भून लें. इसके बाद इसे अलग प्लेट में निकाल लें

Credit: pinterest

अब कढ़ाई में दो बड़े चम्मच तेल गर्म करें. फिर 1/4 कप मूंगली डालकर भून लें

Credit: pinterest

इसी तरह 1/4 कप काजू को भी तीस सेकेंड तक भून लें

Credit: pinterest

अब 1 कटी हरी मिर्च, 1/4 कप भुनी चना दाल, 10-15 करी पत्ते, आधा चम्मच तिल और 1 चुटकी हींग डालें

Credit: pinterest

इस सारी सामग्री को हल्का सुनहरा होने तक भूनें

Credit: pinterest

इसके बाद 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच पिसी चीनी और स्वादानुसार नमक डालें

Credit: pinterest

इस सब को अच्छे से मिलाकर इसमें भुना हुआ पोहा डालकर कलछी से हिला दें

Credit: pinterest

अब इस नमकीन को अच्छे से ठंडा होने दें और फिर एयरटाइट कंटेनर में भर लें

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है