नवरात्रि के व्रत में शरीर को मिलेगा पोषण, उपवास में खाएं ये चीजें  

04 April 2025

Pic Credit: pinterest

नवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग व्रत करते हैं और फलाहार पर रहते हैं

Credit: pinterest

मगर फलाहार में कुछ ऐसी चीजें होती हैं व्रत में शरीर को पोषण देती हैं

Credit: pinterest

आज हम आपको ऐसे ही कुछ खाने की चीजों के बारे में बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें पहली चीज है मखाने और मूंगफली, जो शरीर को काफी पोषण देते हैं

Credit: pinterest

घी में बस थोड़े से मखाने और मूंगफली भूनकर हल्का सेन्हा नमक डालकर खा सकते हैं

Credit: pinterest

मखाने की खीर भी व्रत में फलाहार की तरह खाएं, ये अच्छा पोषण देगी

Credit: pinterest

बस थोड़े से मखाने काटें और दूध में चीनी डालकर 15-20 मिनट के लिए उबालें और खाएं

Credit: pinterest

व्रत के दौरान आप कुट्टू का डोसा भी खा सकते हैं ये भी काफी हेल्दी होता है

Credit: pinterest

कुट्टू के डोसा में आलू और पनीर की फिलिंग डाल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है