G20 में मिलेट्स की धूम, परोसे गए रागी के मोमोज!
Credit: pinterest
देश में ग्रुप ऑफ ट्वेंटी की मीटिंग चल रही है जिसे G20 कहा जा रहा है
Credit: social media
G20 सम्मेलन में दुनिया की 20 सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के प्रतिनिधि शामिल हैं
Credit: social media
8, 9 और 10 सितंबर को तीन दिवसीय बैठक को भारत होस्ट कर रहा है
Credit: social media
इस सम्मेलन में मेहमानों की सुरक्षा से लेकर खाने पीने का खास खयाल जा रखा है
Credit: pexels
मेहमानों के खाने में मोटे अनाजों को खास तौर पर शामिल किया गया है
Credit: pexels
स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक में हर जगह मोटे अनाज मिल जाएंगे
Credit: pexels
मेहमानों के लिए भारत में मिलने वाले स्ट्रीट फूड भी शामिल किए गए हैं
Credit: pexels
हम सब का फेवरेट मोमोज भी इस मेन्यू में शामिल है
Credit: pinterest
सामान्य मोमोज नहीं बल्कि रागी से बने मिलेट्स मोमोज परोसे जा रहे हैं
Credit: pinterest
रागी के मिलेट्स सामान्य के मुकाबले अधिक टेस्टी और हेल्दी है
Credit: pinterest
(Input- media report)