घर में आसानी से बनाएं सूजी के ढोकले, जानें सिंपल रेसिपी

11 November 2024

Pic Credit: social media

सूजी एक ऐसी चीज है जिससे बहुत सारे स्नैक्स बनाए जा सकते हैं

Credit: social media

इसी से बनने वाले सूजी के ढोकले की आज हम आपको रेसिपी बता रहे हैं

Credit: social media

सूजी के ढोकले आप नाश्ते और शाम के स्नैक्स के लिए बना सकते हैं

Credit: social media

इसके लिए सबसे पहले आप सूजी और दही को मिलाकर आधे घंटे छोड़ दें

Credit: social media

आधे घंटे के बाद इस घोल में हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालिए

Credit: social media

सारे घोल को अच्छे से मिलाएं और फिर ढोकला स्टीमर में थोड़ा तेल लगा लें

Credit: social media

इस बैटर को ढोकला स्टीमर में डालिए और 20 से 25 मिनट के लिए स्टीम करें

Credit: social media

थोड़ी देर में ये अच्छे से पक जाएगा तो इसे एक प्लेट में निकाल कर रख लें

Credit: social media

प्लेट में निकालने के बाद इसे पीस में काट कर सर्व कर सकते हैं

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है