बिना मिक्सी के बनाएं चिली फ्लेक्स, जानिए ये देसी तरीका

10 November 2024

Pic Credit: Pinterest

चिली फ्लेक्स एक ऐसी चीज हैं जो कई तरह की डिश में उपयोग होती है

Credit: Pinterest

लेकिन बहुत सारे लोग चिली फ्लेक्स बाहर से ही खरीदते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको घर पर ही चिली फ्लेक्स बनाने का देसी तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए सबसे पहले सूखी लाल मिर्च बाजार से खरीदकर लाएं

Credit: Pinterest

अब इस लाल मिर्च को कड़क करने के लिए तेज धूप में सुखा लें

Credit: Pinterest

मिर्च सूख जाए तो इसे बीच से तोड़कर सारे बीज अलग कर लें

Credit: Pinterest

फिर टूटी और बीज निकाली हुई मिर्च को एक पॉलीथिन में डालिए

Credit: Pinterest

अब पॉलीथिन को हाथों से ऐसे क्रश करें कि सारी मिर्च अच्छे से छोटी-छोटी टूट जाए

Credit: Pinterest

आखिर में एक कंटेनर में क्रश की हुई मिर्च और निकाले हुए बीज मिक्स करके रख दें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है