किचन में बची बासी रोटियों से बनाएं टेस्टी डिश, बड़ी आसान है विधि

24 June 2024

Pic Credit: pinterest

कई सारे लोग बासी रोटियां फेंक देते हैं या गाय को खिला देते हैं

Credit: pinterest

लेकिन आज हम आपको बासी रोटियों से टेस्टी डिश बनाना सिखा रहे हैं

Credit: pinterest

इस डिश से बासी रोटियां भी नहीं फेंकनी पड़ेंगी और सुबह का नाश्ता भी बन जाएगा

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले कुछ आलू उबाले और उन्हें छीन लें

Credit: pinterest

इसमें थोड़ी उबली हुई मटर भी डालें और इन्हें मसलकर मिला दें

Credit: pinterest

अब इसके ऊपर से नमक, मिर्च और दूसरे चटपटे मसाले भी डालें

Credit: pinterest

इसके बाद इसमें बासी रोटियों को भी बारीक तोड़कर डाल दें

Credit: pinterest

अब इस पूरे मिक्सचर को कटलेट के आकार का बना लें

Credit: pinterest

इस कटलेट को तेल या घी में फ्राई करें और चटनी के साथ सर्व करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है