सीएम का समोसा खा गए स्टाफ, CID जांच तक पहुंची बात...

08 November 2024

Pic Credit: social media

हिमाचल प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है

Credit: pinterest

हिमाचल में सीएम सुखवेंदर सिंह सुक्खू के जलपान में भारी मिस्टेक हो गई है

Credit:  social media

सीएम सुक्खू के लिए मंगाया गया समोसा और केक उनके सुरक्षा कर्मियों को परोस दिया गया था

Credit: pinterest

इस पूरे मामले में CID जांच की रिपोर्ट भी सामने आ गई है

Credit: pinterest

लक्कड़ बाजार के रेडिसन ब्लू होटल से बंद डिब्बों में 3 नाश्ते के डिब्बे मंगाए गए थे

Credit: pinterest

पर्यटन विभाग ने जांच में बताया कि ये डिब्बे सीएम के नाश्ते के मेन्यू में शामिल नहीं थी

Credit: pinterest

इसी बात से कंफ्यूजन हुई और सीएम के लिए मंगाए गए समोसे और केक अन्य स्टाफ खा गए

Credit: pinterest

महिला निरीक्षक ने किसी को बताए बिना डिब्बे मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट को भेज दिया

Credit: pinterest

सीआईडी जांच में जिम्मेदार लोगों को सरकार विरोधी काम करना ठहराया गया है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है