दिवाली की पूजा में कई खास चीजों का महत्व होता है
Credit: pinterest
मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, दीपक के अलावा गन्ना का भी है महत्व
Credit: pinterest
मानते हैं दिवाली पूजा में गन्ना मां लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं
Credit: instagram
पुराणों के अनुसार गज यानी हाथी को मां की सवारी माना जाता है
Credit: pinterest
और हाथी को सबसे ज्यादा गन्ना पसंद होता है
Credit: pinterest
यहीं वजह है कि लक्ष्मी पूजा में गन्ने को रखा जाता है
Credit: pinterest
पौराणिक कथाओं के अनुसार,मां लक्ष्मी-भगवान विष्णु पृथ्वी पर भ्रमण के लिए एक बार निकले
Credit: pinterest
तो तभी भगवान विष्णु को किसी कार्य से दक्षिण दिशा में जाना पड़ा
Credit: pinterest
तो मां लक्ष्मी वहीं रुक गईं लेकिन तभी उनको भूख लग गई
Credit: pinterest
मां एक गन्ने के खेत में गन्ना खाने पहुंच जाती है
Credit: pinterest
तभी विष्णु जी आकर मां से पूछते हैं कि क्या गन्ना खाने से किसान से स्कीकृति ली
Credit: pinterest
इस माता तो विष्णु ने किसान को भुगतान देने के रूप में 12 वर्ष के लिए किसान के घर में ही रहने को कहा
Credit: pinterest
प्रभु की आज्ञा का पालन करते हुए मां लक्ष्मी ने किसान के घर में 12 वर्ष तक निवास किया
Credit: pinterest
जब मां जाने लगती है तो किसान उन्हें हमेशा के लिए रोकने लगा
Credit: pinterest
मां गन्ने के कारण यहां आई तो हमेशा इसको पूजोगे तो मैं घर में वास करूंगी
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...